शार्ट सर्किट से लगी मड़हे में आग दो भैंस बुरी तरह झुलसी
जयप्रकाश वर्मा
करमा,सोनभद्र
करमा थाना अंतर्गत ग्राम जवाही,पटेहरा में बीती रात बलिराम भारती के मडहे में शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे मडहे में बंधी दो भैंस बुरी तरह झुलस गई और मडहे में रखा सामान व भूसा जल गया वो तो संयोग था कि बगल में गढ़ई थी जिसके पानी से आग पर काबू पाया गया नही तो ज्यादा नुकसान हो जाता बलिराम ने बताया कि रात को खाना खाकर रोज को भांति हम लोग घर में सो रहे थे कि अचानक रात 10बजे आग लग गई जब तक हम लोग आग पर काबू पाते तब तक मडहे में रखा सामान व भैंस बुरी तरह जल चुकी थी इसकी सूचना हमने ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय लेखपाल को दे दिया है देखिए आगे क्या कार्यवाही होती है।