*प्रतिभा खोज परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक, गोण्डा। रविवार को करूवापारा के आरएन ओझा चिल्ड्रन एकेडमी में प्रतिभा खोज पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे सभी वर्गों में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि गुड्डू सिंह व शारदाकांत पांडेय रहे। आरम्भ में मां सरस्वती का पूजन अर्चन हुवा तत्पश्चात आगन्तुको का स्वागत अभिनंदन हुवा। विधायक ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के जिंदगी में परिवर्तन ला सकता है। क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन करना एक बड़ी उपलब्धि है। ये संकेत देता है कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी भी अब प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति काफी अधिक सचेत है, इसके लिए संस्था की जितनी सराहना की जाए कम है। संस्था के प्रबंधक काशी प्रसाद ओझा ने बताया कि पूर्व में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित कराई गई थी, जिसमे जिले के अलग अलग विद्यालयो से 1804 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। पुरस्कार वितरण में सीनियर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ऋषि यादव प्रथम स्थान पर रहे। इसी कालेज के बरसाती लाल मौर्य दूसरे स्थान पर और सेंट जेवियर्स इंटर कालेज गोंडा के विशाल मिश्रा को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार जूनियर वर्ग में आरएन ओझा चिल्ड्रन एकेडमी के अर्चित द्विवेदी को प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के अभय कुमार तिवारी को द्वितीय और आरएन ओझा चिल्ड्रन एकेडमी की दीक्षा शुक्ला ने तृतीय स्थान हासिल किया। मध्यम वर्ग में इंद्रकुंविर इंटर कॉलेज इटियाथोक के सुधीर तिवारी को प्रथम, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ऋषभ शुक्ला को द्वितीय व जनता इंटर कालेज कौडिया के रविप्रकाश मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्राइमरी वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की चित्रा मद्वेशिया प्रथम, आरएन ओझा चिल्ड्रन एकेडमी की मुस्कान उपाध्याय द्वितीय, सीबीएस इंटर कॉलेज के शिवा मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे। श्री ओझा ने बताया कि समी वर्गो के प्रथम विजेताओ को साईकिल, द्वितीय पुरस्कार के रूप सीलिंग फैन व तृतीय पुरस्कार में कुर्सी मेज देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही 212 छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर राजेश्वर मिश्रा,अयोध्या प्रसाद ओझा, बुद्धिमान शुक्ला, भाजपा नेता विद्याभूषण द्विवेदी, राजन शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।