गन्ने की बुआई करने से मना
करने पर दबंगों ने की पिटाई
रंजीत तिवारी
परसपुर, गोण्डा। थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों के खेत में गन्ने की बुआई करने से मना करने पर एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिससे घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक परसपुर थाना क्षेत्र के गोंहड़ी निवासी हारून अली ने बताया कि गांव के पुत्तीलाल पाण्डेय व अनिल पाण्डेय ने उसके लड़के आफताब आलम से गन्ने की बुआई कराने के लिए कहा था,लेकिन बेटे ने मना कर दिया था। उसी बात को लेकर आरोपी उसके लड़के को मारपीट कर लहुलुहान कर दिये। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।