थाना क्षेत्र परसपुर के एक दिव्यांग ने पत्नी सहित एसपी से मिलकर लगाई न्याय की गुहार
परसपुर, गोण्डा । स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक गांव निवासी आंख पैर से दिव्यांग दलित व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म के प्रयास एवं मारपीट की घटना के संबंध में न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। घटना के करीब एक सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना परसपुर थाना क्षेत्र के मलांव गांव से जुड़ी है, यहाँ के निवासी दलित दिव्यांग व्यक्ति फूलचन्द की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है कि बीते 17 अगस्त की शाम को पडोसी गांव निवासी एक व्यक्ति दुराचार करने की नियत से घर में घुस आया। पीड़िता द्वारा हल्ला गुहार करने पर उसका दिव्यांग पति बचाने दौड़ा जिसकी आरोपी ने गाली गलौज देते हुए पिटाई कर दिया। पीड़िता द्वारा इसकी शिकायत परसपुर थाने में की गयी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करते हुए सिर्फ दौड़ाया जाता रहा। वहीं पीड़ित परिवार को आरोपी युवक व उसके पिता द्वारा सुलह के लिए धमकाया जाता रहा। न्याय मिलते ना देखकर दलित दिव्यांग द्वारा एसपी गोण्डा को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है।