*नबी अहमद ब्यूरो चीफ इंडिया एक्सप्रेस न्यूज,न्यूज चैनल*। लीलावती मुंशी बालगृह एवं वृद्ध आश्रम मोती नगर ,में लगा निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर
—————————–
लखनऊ,आज मोतीनगर स्थित लीलावती मुंशी बाल गृह एवं वृद्ध आश्रम में बच्चों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया तथा बच्चों एवं वृद्धों की आंखों की जांचोपरान्त सभी को
आंखों की औषधि का निःशुल्क वितरण किया गया।
शिविर का शुभारम्भ अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मिश्र ने किया। शिविर विवेकानन्द समता फाउन्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मनीष हिन्दवी के मार्गदर्शन तथा फाउन्डेशन के मध्य क्षेत्र अध्यक्ष व अखिल भारतीय पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव जितेश श्रीवास्तव की अगुवाई में नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ इरशाद, डॉ प्रभात, डॉ शाद, डॉ कनिका , डॉ नमन, डॉ दीक्षा, डॉ सोनल, डॉ ईशा , डॉ राहुल व नीलम शर्मा द्वारा आश्रम के बच्चों का नेत्र परीक्षण तथा निःशुल्क दवाओं का वितरण सहित बच्चों को मिष्ठान्न वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में पत्रकार… ब्रह्मलेखनी एवं अखिल भारतीय पत्रकार संगठन,महा सचिव,नबी अहमद , पत्रकार शरद शुक्ला, सतीश चंद्र श्रीवास्तव,रजत शर्मा व पूर्व सैनिक पी के मिश्र की भी उपस्थिति रहे l