Sunny Verma Haridwar
News 8791204683
दिनांक 12 फरवरी, 2023
हरिद्वार : श्री सतपाल महाराज, मा0 मंत्री, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, सिचाई, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति एवं धर्मस्व, जलागम प्रबन्धन एवं भारत-नेपाल उत्तराखण्ड नदी परियोजनाए ने रविवार को देश राज फार्म हाउस हरिद्वार रोड लक्सर में आयोजित मुख्यमंत्री अन्त्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना के शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय का उल्लेख करते हुए कहा कि उनकी परिकल्पना अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का विकास करना था, उसी परिकल्पना को मूर्तरूप प्रदान करने की कड़ी में माo मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये अन्त्योदय परिवारों को तीन निःशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध कराने की घोषणा की थी, जिसे मूर्त रूप प्रदान करते हुए आज इस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है l उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 33 हजार 129 लाभार्थी लाभन्वित होंगे l
इस योजना के अन्तर्गत लाभान्वित होने वालों में – श्रीमती भारती, श्रीमती रजिया, श्रीमती खुशवीरी, श्रीमती सावित्री, श्रीमती कमलेश, श्रीमती ज्ञानो, श्रीमती मन्नूकली , श्रीमती बीरी , श्रीमती बानों, शशीबाला , सर्वेश, श्रीमती सरोज आदि प्रमुख रहे l
इस अवसर पर हरिद्वार विधायक श्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी श्री मुकेश पाल सहित संबंधित पदाधिकारीगण व अधिकारीगण उपस्थित थे l
——————