लखनऊ
राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पीसी
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का यूपी का प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस ने महत्वपूर्ण अभियान पूरे देश मे शुरू किया है
राहुल की भारत जोड़ो यात्रा देश के लोगो के सामने आई कांग्रेस व राहुल के प्रति लोगो का विश्वास बढ़ा है।
3500 किलोमीटर की ये यात्रा हुई कन्याकुमारी से शुरू होके जम्मू के समाप्त हुई
राहुल गांधी ने अपनी बात कम कही लोगो की बात ज्यादा सुनी
जब यात्रा का समापन हुआ तो उस संदेश को उन मुद्दों को तीन मुद्दे है कुल
देश मे रिकॉर्ड महंगाई व रिकॉर्ड बेरोजगारी हर घर का बजट तोड़ा है हर नौजवान का सपना तोड़ा है।
भारत मे हर गरीब का सपना टूटा किसान का स्वाभिमान टूट गया
भाईचारा तोड़ कर राजनीति की गई
अब कांग्रेस प्रदेश के गावँ गावँ जाएगी
कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ चार्जशीट तैयार की है जिसे लेके कांग्रेस लोगो के बीच जाएंगे
31 मार्च तक ये मार्च चलेगा,राहुल कर संदेश को लेके कांग्रेस डोर टू डोर जाएगी
प्रदेश स्तर की जनसभा की जाएगा लखनऊ में।
कांग्रेस ने बीजेपी की फुल फॉर्म बताई BJP- भ्रस्ट जुमला पार्टी
खुद का साथ खुद का विकास सबके साथ विश्वासघात -कांग्रेस
इन्वेस्टर समिट से कोई फायदा नही है
कोई इनवेस्ट नही आ रहा है यूपी में