तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्ध व सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल का मुंह मीठा करवाया
अबोहर 19 दिसंबर (शर्मा, सोनू): अबोहर के तहसीलदार राजिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार रमिन्द्र सिंह ने बार एसोसिएशन की नई टीम के प्रधान लखविंद्र सिंह, सैक्ट्री गौरीशंकर माकड़, ज्वाईंट सैक्ट्री दिनेश राजौरा, कैशियर राजिंद्र कांटीवाल को बधाई दी व उनका मुंह मीठा करवाया। बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह सिद्धू ने तहसीलदार व नायब तहसीलदार से वकीलों की समस्याओं संबंधी विचार विमर्श किया। गौरतलब है कि सोमवार को बार एसोसिएशन की नई टीम ने अपना पद्भार संभाला था। इस अवसर पर तेजिंद्र शर्मा, विशेक, प्रवीण बिश्रोई, विक्रम गोदारा, आशीष, रूपीन बिश्नोई, वेदप्रकाश बिश्नोई, सुनील कड़वासरा, सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, नवीन पूनिया, विवेक गुलबद्धर, राजकुमार कुंडल, पूर्व प्रधान आर.एस. फोर, जसबीर सिंह जम्मू, राकेश भठेजा, प्रवीण धंजू, एडवोकेट इंद्रजीत बजाज, सफलप्रीत, जीवनजोत बजाज, अनिल कामरा, भैया अजय गिल्होत्रा, कंवरसैन, मुकेश कुमार उर्फ लक्की, हरजिंद्र सिंह उर्फ राणा, गुरप्रीत सिंह सेखों, धर्मेंद्र बराड़, प्रकाश सिंह बराड़, एडवोकेट देसराज कम्बोज व अन्य वकीलों ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर लड्डू बांटे गए।
फोटो:1, तहसीलदार व नायब तहसीलदार नई टीम का मुंह मीठा करवाते हुए।