घर में घुसकर पिटाई करके ज़ेवर उठा ले जाने की हुई शिकायत
चचरी पुलिस चौकी पर तहरीर देने के बावजूद कार्रवाई ना होने का पीड़ित महिला ने लगाया आरोप।
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली के पुलिस चौकी चचरी अन्तर्गत गोसाईं पुरवा निवासिनी महिला गुलाबा ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि वह अत्यंत गरीब है। जिसका फायदा उठाकर गांव के कुछ लोग उसे परेशान करते रहते हैं। बीते 7 फरवरी को गांव के ही कुछ लोग उसके दरवाजे पर चढ़ गए और उसे मारने लगे, वह भागकर घर के अंदर चली गई। जिस पर सभी लोग घर में घुसकर उसे मारने लगे। हल्ला गुहार पर गांव के लोग दौड़े जिस पर आरोपी घर में रखा बक्सा उठाकर ले गए और उसमें रखा ज़ेवर निकालने लगे। जिस पर उसने डायल 112 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुँचने से पहले आरोपी बक्से में रखा दो जोड़ी चांदी का पायल, कान का झाला, गले की मटर माला निकाल कर बक्सा वहीं छोड़कर फरार हो गए। महिला का आरोप है कि उसने चचरी पुलिस चौकी पर तहरीर दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में चचरी पुलिस चौकी प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है,लेकिन यदि ऐसा है तो जांच कराकर कार्यवाही की जा रही है।