ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा के लिए अजीत दीक्षित प्रदेश में रहे अव्वल

ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा के लिए अजीत दीक्षित प्रदेश में रहे अव्वल

देश की राजधानी दिल्ली के संविधान क्लब आफ इण्डिया में आरजीसीएसएम स्किल्स द्वारा आयोजित लीडरशिप एक्सलेंस अवार्ड 2022 में लहराया कर्नलगंज गोण्डा का परचम

रंजीत तिवारी

कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील क्षेत्र में आरजीसीएसएम कोटा द्वारा संचालित एकेडमी आफ कम्प्यूटर लर्निंग कर्नलगंज के केन्द्र निदेशक अजीत प्रताप दीक्षित को ग्रामीण इलाकों में रहने वाले शिक्षित बेरोजगारों व छात्र छात्राओं को बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिये हेड आफिस कोटा द्वारा लीडरशिप एक्सलेंस आवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड प्रतिवर्ष पूरे भारत में संचालित आरजीसीएसएम के केन्द्र निदेशकों को उनके कार्यो के आधार पर प्रदान किया जाता है। इस बार संस्था द्वारा आवार्ड सेरेमनी का आयोजन दिल्ली के संविधान क्लब आफ इण्डिया के सभागार में आयोजित किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित तमाम प्रदेशों से कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले केन्द्र निदेशकों को आमंत्रित किया गया था। इसी क्रम में गोण्डा से एकेडमी आफ कम्प्यूटर लर्निंग के केन्द्र निदेशक अजीत प्रताप दीक्षित व उनकी पत्नी मालती दीक्षित को भी आमंत्रित किया गया था। अवार्ड प्राप्त कर लौटे केन्द्र निदेशक अजीत प्रताप दीक्षित का कर्नलगंज स्थित उनके संस्थान पर जोरदार स्वागत किया गया। संस्था के वरिष्ठ प्रशिक्षक रमेश पाण्डेय ने फूल मालाओं सहित तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर संस्था के प्रशिक्षक वीपी पाण्डेय, विष्णु शुक्ला, सुहेल खान, गुफरान अंसारी, प्रदीप मौर्य, श्रीपाल मौर्य, ललित कुमार, अरूण कुमार, मोहम्मद जौव्वाद, जैनब फातिमा, रोहित यादव सहित छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। संस्था कार्यालय एडमिन शहजादी कुरैशी ने सभी का आभार जताया। संस्था की उपलब्धि पर दीपिका दीक्षित, वर्तिका दीक्षित, शुभम दीक्षित, कन्हैया मिश्रा आदि ने सराहना की। विगत गुरूवार को संविधान क्लब आफ इण्डिया के सभागार में आयोजित समारोह में संस्था के चेयरमैन डाक्टर केपी सिंह, आरती शर्मा व महेन्द्र सिंह खींची ने संयुक्त रूप से आवार्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर लोक सभा स्पीकर श्री ओम बिड़ला ने केन्द्र निदेशकों की सराहना करते हुए अपने निवास 20 अकबर रोड पर एक भोज का आयोजन किया। उन्होने केन्द्र निदेशकों के साथ फोटो भी खिंचवाई। विभिन्न राज्यों से आये केन्द्र निदेशकों को लोक सभा व राष्ट्रपति भवन भी ले जाया गया। जहां लोक सभा सदन संचालन व राष्ट्रपति भवन के बारे में जानकारी दी गयी। लोक सभा राष्ट्रपति भवन में तैनात अधिकारियों ने केन्द्र निदेशकों का स्वागत करते हुए उन्हें सदन की महिमा से अवगत कराया। संस्था के चेयरमैन डाक्टर केपी सिंह ने सभी केन्द्र निदेशकों को प्रधानमंत्री संग्रहालय का भी अवलोकन कराया। जहां तैनात अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्रियों की उपलब्धियों सहित बहुत ही रोचक जानकारियां प्रदान की।

Related posts

Leave a Comment