पीले ईंट से अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाने वाले हेडमास्टर निलंबित
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में मिली कई खामियां।
प्राथमिक विद्यालय भवानीगंज विकास खंड कर्नलगंज से जुड़ा है मामला।
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण में पीले ईंट लगाने के साथ मिली अन्य खामियों पर संबंधित अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा 09 फरवरी को प्राथमिक विद्यालय भवानीगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण में
पीले ईंट का प्रयोग किया जा रहा था जो निर्धारित मानक के विपरीत है। विद्यालय में नामांकित 115 बच्चों के सापेक्ष 72 बच्चे उपस्थित थे,जिसके
सापेक्ष रसोइया द्वारा अवगत कराया गया है कि 02 किग्रा आलू 250 ग्राम टमाटर, 250 ग्राम मटर, 500 ग्राम प्याज प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध
कराया गया है। एम०डी०एम० गुणवत्ता के विपरीत परोसा जा रहा है। विद्यालय का शैक्षिक स्तर अत्यंत न्यून पाया गया। स्कूल में मिली खामियों पर बीएसए द्वारा आसिफ इकबाल प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय भवानीगंज, विकास खंड कर्नलगंज को
तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।