तहसील मे दूसरे दिन भी जारी रहा अधिवक्ताओं का विशाल धरना
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। बार एसोसिएशन तहसील कर्नलगंज के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रतापबली सिंह की अध्यक्षता में सोमवार से तहसील में शुरु हुआ दो दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा।
आपको बता दें कि बार एसोसिएशन तहसील कर्नलगंज द्वारा माननीय राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद के निर्देश संख्या 63-64 (एलआर) 83-114 जो 26 मार्च सन् 1985 के अनुपालन में तहसीलदार,नायब तहसीलदार द्वारा केसीसी बंधक के बैनामे की पत्रावलियों में आदेश पारित ना करने के विरुद्ध आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में कर्नलगंज तहसील में केसीसी बंधक पत्रावलियों में राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के निर्देश के बावजूद दाखिल खारिज न किए जाने के संबंध में दिनांक 6 एवं 7 फरवरी 2023 को अधिवक्ताओं द्वारा दो दिवसीय धरना दिया गया। धरना स्थल पर बार एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रतापबली सिंह ने धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री महेश्वर प्रसाद के निर्देश 26 मार्च 1985 (एल०आर०) में कहा गया है कि केसीसी बंधक दाखिल खारिज भार सहित किया जाय। इस स्पष्ट निर्देश के बावजूद यहां के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार हजारों बंधक दाखिल खारिज की पत्रावलियों में आदेश पारित नहीं किया जा रहा है,यह मनमानी अब नहीं चल पाएगी। धरना स्थल पर वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य नारायण सिंह,सुरेन्द्र द्विवेदी, के० डी० सिंह,श्यामधर शुक्ल, धर्मेन्द्र मिश्रा,पवन कुमार शुक्ल, वीरेंद्र विक्रम तिवारी,संजय मिश्रा, चन्द्र प्रकाश मिश्र,सुशील सिंह, अवधराज शुक्ल,गोपाल तिवारी, रामबाबू पाण्डेय आदि अनेकों अधिवक्तागण तहसील के स्टाम्प वेंडर्स एवं मुंशीगण धरना स्थल पर उपस्थित रहे तथा अपना सहयोग प्रदान किया।