छुट्टा पशु हांकने को लेकर हुऐ विवाद में मारपीट
महिला की शिकायत पर दलित
उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
रंजीत तिवारी
परसपुर, गोण्डा। क्षेत्र में छुट्टा पशु हांकने को लेकर हुए विवाद में महिला के साथ मारपीट करने व जानमाल की धमकी देने की शिकायत पर आरोपी के विरूद्ध दलित उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज को सौंपी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना थाना परसपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चरसड़ी से जुड़ी है। यहां की निवासिनी दलित महिला सावित्री पासवान पत्नी राममनोहर पासवान ने थाने मे दी गई तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा है कि खेत से छुट्टा जानवर हांकने के हुए विवाद को लेकर उसके गांव के कृष्ण कुमार पाण्डेय उर्फ ननके ने उसके खिलाफ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते लाठी डंडा से मारा पीटा। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर संतोष कुमार सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।