एंकर – रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में चंदी का पुरवा मजरे गुमावा गांव में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर जौनपुर ब्रांच नहर के बगल में एक खेत में युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ फिलहाल युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है कि आखिर कहां का रहने वाला है और किसने घटना को अंजाम दिया बहरहाल सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्यों को एकत्रित किया सर खून से लथपथ था सर पर चोट के निशान भी थे इससे लोग कयास लगा रहे हैं कि युवक की हत्या की गई है। वही अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव की माने तो अज्ञात शव बरामद हुआ है सर पर चोट के निशान हैं फिलहाल अभी यह नहीं पता लग पा रहा है कि युवक कहां का रहने वाला है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बाइट- विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली
बाइट- स्थानीय ग्रामीण