*हरदोई पिहानी विकासखंड के ग्राम पंडारबा किसान का धरना प्रदर्शन जब तक किसानों की मांग पूरी ना हो जारी रहेगा* ताहिर खान , विकासखंड पिहानी के ग्राम पंडारबा में किसान महापंचायत को मौसम की खराबी के कारण धरना प्रदर्शन में बदल दिया गया किसानों की मांग को लेकर जैसे आवारा गोवंश बैंक में घूसखोरी और चकबंदी ऑफिस को ग्राम से हटाने की जुगाड़ में लगे लोगों की मनमानी को रोकने के लिए किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया और अपनी मांगों को शासन प्रशासन से मनवाने के लिए इस धरना प्रदर्शन को जारी रखने का ऐलान किया कि मेरी जब तक मांगे नहीं पूरी की जाएंगी हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा महापंचायत में आए पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला और श्यामू शुक्ला प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष शाहाबाद तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा पूर्व ग्राम प्रधान पंडारबा इरफान खान और किसानों ने धरना का आयोजन किया
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...