*बस्ती जिले से बड़ी खबर*……… ब्रेकिंग न्यूज़ बस्ती

*बस्ती जिले से बड़ी खबर*………

ब्रेकिंग न्यूज़
बस्ती

मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के ग्राम गुदी गांव में लगभग 500 सागवन के पेड़ों को कटाने के फिराक में जुटे बन माफिया

वन माफिया सक्रिय नियमों को दरकिनार करके ट्रक खड़ी करके कर रहा था कटान

वन माफिया ने सागौन के 20 पेड़ का परमिट दिखा करके लगभग 500 पेड़ों का कर रहा था कटान

वन विभाग के आला अधिकारी के पहुंचने पर मचा हड़कंप , नही भागें वन माफिया , मौके पर मौजूद अधिकारी के सामने ट्रक पर लोड कर रहे थे वन माफिया

मौके पर 50 पेड़ काटे गए 20 पेंड़ वन माफिया काट कर किया धराशाही

लगभग 30 पेंड़ ट्रक में लोड,वन विभाग ने लिया कस्टडी में,रफा-दफा के चक्कर में लगा है वन विभाग

ट्रक में लोड हुई सागवन के पेड़ वन विभाग गाड़ी को ले गई साथ

सागौन के लगे दो बागीचें के 1 हेक्टेयर में हजारों पेड़ों में से मोटे मोटे 500 पेड़ों का हुआ ठेका

500 पेड़ों का अनुमानित लागत 1550000 खरीदा है वन माफिया – सूत्र

30 लोगी की संख्या में वन माफिया डेरा डालकर पुनः काटने के फिराक में लगा रहे चक्कर

वेशकीमती लकड़ी पंजाब से आया ठेकेदार अन्य प्रदेश में ले जाने की तैयारी में लगा

बाहर से आया ठेकेदार स्थानीय ठेकेदार पर आगबबूला कहां की कैसा सेटिंग करते हो फसा दियें सब माल

स्थानीय ठेकेदार ने कहा 24 घंटे में सब रफा-दफा हो जाएगा मामला

वेशकीमती सागवन की लकड़ी लपेट 3 फिट 500 पेड़ों की राष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख से अधिक जा रही है आंकी

वन परिक्षेत्र अधिकारी (R.F.O) ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच कर चल रही कार्यवाही

जिले में वन विभाग की मिलीभगत से प्रतिदिन सरकारी खजाने का कर रहे करोड़ों रुपये का नुक़सान ।

Related posts

Leave a Comment