*Akp news nabi Ahmad** *नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत साल भर के* कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर अनावरण
गांधी भवन सभागार निकट रेजिडेंसी लखनऊ 30 जनवरी 2023
गांधीजी की पुणे तिथि के अवसर पर नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत नशा मुक्त कैलेंडर जारी किया गया इसमें वर्ष भर के जन आंदोलनों से संबंधित सभी कार्यक्रमों को सूचीबद्ध किया गया है.
जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 15 अप्रैल 1917 को चंपारण सत्याग्रह में आम नागरिकों से आग्रह किया था कि वह ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध सत्याग्रह के साथ-साथ नशाबंदी को समाप्त करने की भी मुहिम से जुड़े , ऐसी आज आवश्यकता है क्योंकि नशा जहां एक तरफ आत्मा और शरीर दोनों का नाश करता है वही व्यक्ति की मानसिक स्थिति को समाप्त कर देता है.
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के सपनों का भारत तभी साकार हो सकता है यदि नई और पुरानी पीढ़ी नशे के चक्रव्यूह से बाहर आ सके क्योंकि यदि युवा नशे से ग्रस्त रहेगा तो आत्मनिर्भर भारत, विकसित समाज और समृद्ध राष्ट्र की संकल्पना साकार नहीं की जा सकती है.
नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत गांव के बच्चे बच्चे को जोड़कर, सभी स्कूलों कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करना होगा ताकि वह नशे की भयावह बुराई से दूर रहें और अपने जीवन में कभी भी नशा ना करें. इसके लिए सामूहिक शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह कार्य नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान की टीम अपने-अपने समूहों में कर रही .
गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी व्यक्ति की जा सकती है जब देश से नशे रूपी दीमक को सदैव के लिए समाप्त किया जा सके.नशीले पदार्थों के सेवन को पूर्ण रूप से बहिष्कृत किया जाए और समाज का वातावरण हर प्रकार के नशे के प्रदूषण से शुद्ध हो ,नशे के प्रभाव से बच्चे बुजुर्ग और युवा सभी को बचाया जा सके यही उद्देश्य नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का काहे इसी मुहिम के तहत वह दिन दूर नहीं जब हिंदुस्तान नशा मुक्त बनेगा..
कार्यक्रम का संचालन कर रही रीना त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक घर में स्कूल और कॉलेजों में नशा मुक्त अभियान कौशल का कैलेंडर पहुंचाया जाएगा ताकि महीने में होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों से सभी लोग जुड़ सके. यदि हमारा युवा हमारे देश का प्रत्येक बच्चा जागरूक होगा तो निश्चित रूप से देश से नशे के खरीदार समाप्त होंगे और नशे का व्यापार एक बड़े आघात के साथ समाप्त हो जाएगा.
कार्यक्रम में लखनऊ सहित विभिन्न जिलों से आए हुए हजारों नशा मुक्त सेनानियों ने प्रतिभाग किया और व्यवस्थित रूप से कार्यक्रमों के कैलेंडर के जारी होने की सराहना की. 60 से लेकर 100 वर्ष की उम्र बुजुर्गों ने अनावरण कर कैलेंडर का उद्घाटन किया. युवा मोर्चा से विकास किशोर उर्फ आशू ने सभी बुजुर्ग सेनानियों का स्वागत नशा मुक्त संदेश के पटके पहना कर किया.
इस वार्षिक कैलेंडर में हर महीने के प्रमुख दिन जो उस महीने में किसी न किसी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है और नशा मुक्त कार्यक्रमों के लिए प्रासंगिक है सभी दिवसों को लेते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है तथा महत्वपूर्ण दिवसों के अवसर पर क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित होंगे इसका विस्तार से वर्णन किया गया है…….. इंडिया*Akp news nabi Ahmad** *नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत साल भर के* कार्यक्रमों का वार्षिक कैलेंडर अनावरण
गांधी भवन सभागार निकट रेजिडेंसी लखनऊ 30 जनवरी 2023
गांधीजी की पुणे तिथि के अवसर पर नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत नशा मुक्त कैलेंडर जारी किया गया इसमें वर्ष भर के जन आंदोलनों से संबंधित सभी कार्यक्रमों को सूचीबद्ध किया गया है.
जिस प्रकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 15 अप्रैल 1917 को चंपारण सत्याग्रह में आम नागरिकों से आग्रह किया था कि वह ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध सत्याग्रह के साथ-साथ नशाबंदी को समाप्त करने की भी मुहिम से जुड़े , ऐसी आज आवश्यकता है क्योंकि नशा जहां एक तरफ आत्मा और शरीर दोनों का नाश करता है वही व्यक्ति की मानसिक स्थिति को समाप्त कर देता है.
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी के सपनों का भारत तभी साकार हो सकता है यदि नई और पुरानी पीढ़ी नशे के चक्रव्यूह से बाहर आ सके क्योंकि यदि युवा नशे से ग्रस्त रहेगा तो आत्मनिर्भर भारत, विकसित समाज और समृद्ध राष्ट्र की संकल्पना साकार नहीं की जा सकती है.
नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत गांव के बच्चे बच्चे को जोड़कर, सभी स्कूलों कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को जागरूक करना होगा ताकि वह नशे की भयावह बुराई से दूर रहें और अपने जीवन में कभी भी नशा ना करें. इसके लिए सामूहिक शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यह कार्य नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान की टीम अपने-अपने समूहों में कर रही .
गांधीजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी व्यक्ति की जा सकती है जब देश से नशे रूपी दीमक को सदैव के लिए समाप्त किया जा सके.नशीले पदार्थों के सेवन को पूर्ण रूप से बहिष्कृत किया जाए और समाज का वातावरण हर प्रकार के नशे के प्रदूषण से शुद्ध हो ,नशे के प्रभाव से बच्चे बुजुर्ग और युवा सभी को बचाया जा सके यही उद्देश्य नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का काहे इसी मुहिम के तहत वह दिन दूर नहीं जब हिंदुस्तान नशा मुक्त बनेगा..
कार्यक्रम का संचालन कर रही रीना त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक घर में स्कूल और कॉलेजों में नशा मुक्त अभियान कौशल का कैलेंडर पहुंचाया जाएगा ताकि महीने में होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों से सभी लोग जुड़ सके. यदि हमारा युवा हमारे देश का प्रत्येक बच्चा जागरूक होगा तो निश्चित रूप से देश से नशे के खरीदार समाप्त होंगे और नशे का व्यापार एक बड़े आघात के साथ समाप्त हो जाएगा.
कार्यक्रम में लखनऊ सहित विभिन्न जिलों से आए हुए हजारों नशा मुक्त सेनानियों ने प्रतिभाग किया और व्यवस्थित रूप से कार्यक्रमों के कैलेंडर के जारी होने की सराहना की. 60 से लेकर 100 वर्ष की उम्र बुजुर्गों ने अनावरण कर कैलेंडर का उद्घाटन किया. युवा मोर्चा से विकास किशोर उर्फ आशू ने सभी बुजुर्ग सेनानियों का स्वागत नशा मुक्त संदेश के पटके पहना कर किया.
इस वार्षिक कैलेंडर में हर महीने के प्रमुख दिन जो उस महीने में किसी न किसी दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है और नशा मुक्त कार्यक्रमों के लिए प्रासंगिक है सभी दिवसों को लेते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है तथा महत्वपूर्ण दिवसों के अवसर पर क्या-क्या कार्यक्रम आयोजित होंगे इसका विस्तार से वर्णन किया गया है……,, इंडिया एक्सप्रेस…news…nabi ahmad