हाथरस:थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या ,मामले में 03 लोग गिरफ्तार
आपको बतादे कि 24.01.2023 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नयाबांस के एक खेत में एक व्यक्ति अशोक कुमार उर्फ लाला पुत्र नरेंद्र पाल (उम्र करीब 35 वर्ष) निवासी ग्राम नयाबांस थाना हाथरस जंक्शन का शव पडा हुआ है । सूचना पर थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व फॉरेन्सिंक टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भिजवाया गया । मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला रेतकर हत्या करना आया ।
घटना के संबंध में परिजनों से प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया
थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में घटना का सफल अनावरण करते हुये वास्तविक तथ्यों के आधार पर प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे/निशादेही पर घटना में एक चाकू(आलाकत्ल) घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल व 02 मोबाइल फोन(कीपैड/टच) बरामद हुए है । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
हाथरस से अर्जुन सिंह की खास रिपोर्ट