, *ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी*

, *ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी*

 

दबंग किरायेदार का कहर मकान मालिक पर टूटा

देवी दीन निवासी देवगरपुर थाना हैदरगढ़ बाराबंकी ने अपने मकान को 2010 मे किराये पर दिया था तब से विपक्षी राजूपाण्डेय ने कुछ दिन किराया दिया उसके बाद किराया देने से मना कर दिया और मकनमालिक की ज़मीन पर कब्ज़ा करने लगा जिसकी सूचना देवीदीन ने कई बार लिखित और मौखिक स्थानीय थाने पर दी थी लेकिन पुलिस की कोई कार्यवाही नहीं करने के कारण विपक्षियों के हौसलें बुलंद हो गए जिस कराण आज सुबह उक्त विपक्षि अपने अन्य साथियो के साथ मकनमालिक के घर गया और मकान मालिक को और उसकी पत्नी को लाठी और धार दार हथियार से हमला कर दिया गंभीर हालत मे हेडरगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया

पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता को हि थाने मे बैठा लिया गया और कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है

 

*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment