चोरी के आरोपियों चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा
अबोहर, 30 जनवरी (शर्मा/सोनू): ठाकर आबादी गली नं. 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में चोरी करने वाले तीन आरोपी गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार वासी गली नं.7 ईदगाह बस्ती व करण पुत्र तुलगी राम वासी ईदगाह बस्ती को चार दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि ठाकर आबादी गली नं. 9, राजिंद्र कुमार पुत्र चिमन लाल के घर में अज्ञात चोरों ने घात लगाकर लाखों रूपये सामान की चोरी की थी। नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने चोरी के मामले में तीन आरोपी गौरव पुत्र राजिंद्र कुमार, हनी पुत्र संजय कुमार वासी गली नं.7 ईदगाह बस्ती व करण पुत्र तुलगी राम वासी ईदगाह बस्ती को काबू करने में सफलता हासिल की थी। इन चोरों से पुलिस ने कुछ सामान बरामद किया है। थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह ने बताया कि मास्टरमाईंड आकाश पुत्र ुसुरेश कुमार फरार है जिसे जल्द काबू किया जायेगा। यह आरोपी ई-रिक्शा चलाकर गलियों में घूमते हैं। जिस मकान पर ताला लगा होता है उसपर धावा बोल देते हैं। तीनों को अदालत में पेश किया गया जहां से दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। आज तीनों को दोबारा दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 7 पुलिस पार्टी व आरोपी।