चोरी के मोबाईल, मोटरसाईकिल व साईकिल सहित हरबिंद्र सिंह काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर

चोरी के मोबाईल, मोटरसाईकिल व साईकिल सहित हरबिंद्र सिंह काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 30 जनवरी (शर्मा/सोनू): डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़, नगर थाना के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई भूपिंद्र सिंह, स्पैशल टीम के सदस्य एएसआई नवदीप शर्मा व अन्य पुलिस पार्टी चोरी के मोटरसाईकिल, मोबाईल खरीदने वाले आरोपी हरविंद्र सिंह को काबू करने में सफलता हासिल की है। हरबिंद्र सिंह 84 मोबाईल, 10 मोटरसाईकिल, 1 मोपड़, चार साईकिल बरामद किये हैं। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि शहर में बढ़ रही वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हरविंद्र सिंह चोरी का सामान खरीदता था। चोरी का सामान पुलिस ने बरामद कर लिया है। ठाकर आबादी में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। उनकी निशानदेही पर यह सफलता मिली है। आरोपी हरविंद्र सिंह को अदालत में पेश किया गया जहां से 1 दिन के पुलिस रिमांड के बाद दो दिन के और पुलिस रिमांड पर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से बरीकी से पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि इसके पास और कितना सामान है। जल्द ही इसका खुलासा किया जायेगा।
फोटो:6, जानकारी देते डीएसपी सुखविंद्र सिंह।

Related posts

Leave a Comment