स्लग-बलिया जनपद में हुआ पत्रकारों का उत्पीडन बर्दाश्त नही-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन।।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरदोई ने बलिया जनपद में नकल माफियाओं की पोल खोलने पत्रकारों पर हुई कार्यावाही की निंदा की ।।
प्रदेश भर में पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीडन की घटनाओं को लेकर महामहिम राज्यपाल को सबोंधित ज्ञापन जिलाधिकारी व एस पी को सौंपा।।
एंकर-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरदोई की ओर से बलिया जिले के साथ ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में पत्रकारों के हो रहे उत्पीडन को लेकर बुधवार को राज्य पाल को सबोंधित ज्ञापन जिलाधिकारी व एस पी हरदोई को सौपां ।।ज्ञापन के माध्यम से एसोसिएशन की ओर से अभी हाल ही में बलिया जिले में बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक होने की खबर चलाए जाने के बाद।।बौखलाए प्रशासन के आदेश पर निर्दोष पत्रकारों पर पुलिस द्धारा कार्यवाही करते हुए उनकों जेल भेजे जाने की कडी निदां की साथ अपना आक्रोश भी व्यक्त्त किया।।एसोसिएशन ने ज्ञापन के माध्यम में महामहिम राज्य पाल से विभिन्न बातों को लेकर बिंदु वार मांग की है।।जिसमें बलिया में नकल माफियाओं के कुकृत्य की व्यापक जांच होने के साथ ही पत्रकारों पर दर्ज किए गए मुकदमे वाप लिए जाएं।।बालिया के जिलाधिकारी, एस पी व मामले से जुडे अन्य अधिकारियों की भूमिका की न्यायिक जांच कराई जाए।।साथ ही मामले की जांच प्रक्रिया प्रभावित ना हो जिसके लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निलबिंत किया जाए।।प्रदेश भर में हो रहे पत्रकार के उत्पीडन की घटनाओं पर तत्काल लगाई जाए।।विभिन्न समाचार पत्रों चैलनों मीडिया संस्थानों के कार्यरत पत्रकारों को शासन स्तर से सूची बद्ध किया जाए।।उत्तर प्रदेश की प्रेस मान्यता नियमावली में संशोधन कर उसमें पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उपबंध शामिल किए जाए।।आदि तमाम बिंदु के माध्यम से मांग की।।
बाइट-अखिलेश सिह जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हरदोई. ताहिर खान