*आवास के नाम पर अवैध वसूली की तो जिम्मेदार जाएंगे जेल, डीएम*

*आवास के नाम पर अवैध वसूली की तो जिम्मेदार जाएंगे जेल, डीएम*

 

*सत्यापन के बाद यदि मिला अपात्रों को लाभ तय होंगी जिम्मेदारी, गिरेगी गाज*

 

 

 

*लखीमपुर खीरी ।* प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के नाम पर यदि कोई पैसे की डिमांड करें तो ऐसे व्यक्ति की वीडियो व ऑडियो रिकॉर्ड कर ले तत्काल प्रशासन को सूचित करें प्रशासन ऐसे सभी मामलों में संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराकर जेल भेजेगा उक्त आशय की जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी डीएम ने कहा कि यह सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है उन्होंने निर्देश दिए कि सत्यापनकर्ता अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सत्यापन के दौरान कोई भी पात्र व्यक्ति इससे वंचित न रहने पाए वहीं अपात्रों को लाभ न मिलने पाए सत्यापन के बाद यदि कोई अपात्र लाभांवित हुआ तो सत्यापन कर्ता अधिकारी कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी डीएम ने इस बाबत परियोजना अधिकारी जिला नगरीय विकास अभिकरण को निर्देश दिए हैं कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सभी लाभार्थियों को जीरो टॉलरेंस पर लाभांवित किया जाए।

Related posts

Leave a Comment