खबर छपने के बाद रानी झांसी मार्किट में शुरू हुए विकास कार्य
अबोहर, 30 जनवरी (शर्मा/सोनू) : रानी झांसी मार्किट में पिछले काफी समय से बंद पड़े विकास कार्यों के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों व दुकानदारों ने विधायक संदीप जाखड़ व नगर निगम मेयर के समक्ष अपनी समस्या रखी। जिसके बाद रानी झांसी मार्किट में बंद पड़े विकास कार्य पुन: शुरू हो गये। लोगों ने विधायक संदीप जाखड़ व मेयर विमल ठठई का आभार व्यक्त किया है।
फोटो 5: रानी झांसी मार्किट में चल रहे विकास कार्य