ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ
नाका थाना चौकी विजयनगर अंतर्गत अंबर मार्केट के बगल में मिनी मार्केट में लगी आग।मोबाइल की दुकान वा मोबाइल पार्ट्स की दुकानों की मंडी है। देखते ही देखते अगल बगल दुकानों को भी आग के लपेटे में ले लिया।
घनी दुकानों की मंडी में आग लगते ही अगल बगल हड़कंप मच गया। लोग आग बुझाने में लगे रहे। मगर आग विकराल रूप लेता रहा ।राज टेलीकॉम के ऊपर लगी थी आग ।
पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू किया। पुलिस जांच के उपरांत पता चलेगा।शॉर्ट सर्किट से हुई या अन्य कारणों से यह तो जांच का विषय है ।
अरुण कुमार शुक्ला क्राइम रिपोर्टर