गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ …
गोंडा ,रानी बाजार स्थित रानी बाजार के राजा सिद्धि विनायक पूजा समिति द्वारा धूमधाम से चल रहे गणेश पूजा महोत्सव में सोमवार को मूर्ति विसर्जन शहर के खैरा भवानी मंदिर के पोखरा में किया गया। विसर्जन जूलूस रानी बाजार से निकलकर अग्रसेन चौराहा,रेलवे ओवरब्रिज,बड़गांव होते हुए खैरा भवानी मंदिर पहुंची जहां पर भक्तों ने -गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ …के नारे के साथ विसर्जन किया जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हुए । इस दौरान कार्यक्रम के दौरान कमेटी के अध्यक्ष आनंद मोदनवाल, उपाध्याय सोनू पटवा, मंत्री शुभम कसौधन ,संजय अग्रवाल , मोहन मित्तल,साहिल गोयल,लक्ष्मण गुप्ता ,प्रियांशु जायसवाल, कन्हैया पटवा, श्याम पटवा, महेश मोदनवाल, संतोष मोदनवाल,रामू जायसवाल,राजा गुप्ता,विकास पटवा , रंजीत पटवा सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।उधर ददुआ बाजार सोनार गली में भी गणेश चतुर्थी पर मूर्ति की विसर्जन जुलूस निकाला गया जो अग्रसेन चौराहा,साहब गंज,नूरा मल मंदिर,आवास विकास होते हुए अयोध्या धाम में मूर्ति का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया।इस दौरान महादेव गुप्ता,अनुज गुप्ता,ननकन चौहान सहित अन्य भक्त गण मौजूद रहे।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।