*मेला श्री दाऊजी महाराज के दंगल मे पहलबानो को नहीं मिला इनाम पहलबान हुये नाराज जिम्मेदार लोग मोके से हुये फरार*
आप को बतादे कि हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज के दंगल के आखिरी दिन सोमवार की रात्रि में जमकर हंगामा हुआ ऐसे में इस दंगल का समापन ही नहीं हो सका वल्कि दंगल में आए पहलवानों ने इस बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया कि उन्हें दंगल में बुला तो लिया गया है और कुश्ती भी करा दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें इनाम राशि नहीं दी गई जब कुश्ती नहीं हुई तो भीड़ ने भी हंगामा शुरू कर दिया दंगल में आए ढोल नगाड़े वालों तक के पैसे नहीं दिए गए। दंगल कमेटी के मुख्य कर्ताधर्ता वहां से गायब हो गए। मेले में सबसे बड़ा आयोजन विराट कुश्ती दंगल होता है। इसमें पांच-पांच लाख रुपए तक की कुश्ती कराई जाती हैं सोमबार को कुश्ती दंगल का आखिरी दिन था काफी पहलवान अपने दांव पेंच दिखाने के लिए दूर दराज से आये थे लेकिन इनाम न मिलने पर पहलबानो ने नाराजगी दिखाई बही दंगल के अध्यक्ष अनुराग अग्निहोत्री ने फेसबुक पर पोस्ट किया कि मेरे भांजे को इमरजेंसी मैं हाथरस के डॉ पंकज जी एव श्री राम हॉस्पिटल के यहां से मैक्स हास्पिटल चितरंजन अलीगढ रेफर करने की सूचना दी जिस वजह से मैं सभी को बताकर कार्यक्रम से गया जिसके बाद भी काफी समय तक दंगल चला है मेरी अनुपस्थित मैं मुनीश पाल जी के साथ वहाँ जो भी घटना हुयी वो काफी गलत है सभी से वार्ता की जा रही है प्रशासनिक वह मीडिया के बंधु जो घटना स्थल पर मौजूद थे उन लोगों से भी घटना का कारण पूछा जा रहा है दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कि जाएगी
*हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट*