श्री श्याम मंदिर वार्षिकोत्सव को लेकर हुई बैठक
कार्यक्रम 3 फरवरी से शुरू
निकले की भव्य निशान शोभायात्रा
मंदिर में लगेगा भक्तों का लगेगा जमावड़ा
गोंडा
ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर गोंडा में रविवार की देर शाम मंदिर के वार्षिकोत्सव की तैयारी को लेकर बैठक हुई बैठक श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विमलेश सिंघल के अध्यक्षता में हुई। जिसमें महिला मंडल भी शामिल हुई ।बैठक में चर्चा करते हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम मेहंदी , निशान शोभायात्रा और कीर्तन की रूपरेखा तैयार की गई । मेहंदी की जिम्मेदारी महिला मंडल को दिया गया तो वही निशान यात्रा, प्रसाद ,कीर्तन की जिम्मेदारी अनिल मित्तल, सुरेश भावसिंहका ,गोविंद जालुका और आयोजक मंडल से विशाल बंसल, अरिहंत जैन, उत्कर्ष सिंघल और राजेश बंसल को दी गई ।निशान यात्रा चौक बाजार की जिम्मेदारी अजय अग्रवाल , श्रवण अग्रवाल ,डब्बू अग्रवाल व अन्य को दी गई। श्याम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मित्तल ने सभी श्याम प्रेमियों से अपील की है कि कार्यक्रम में समय से पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं । कार्यक्रम में शुक्रवार 3 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मेहंदी का कार्यक्रम चलेगा और शनिवार 4 फरवरी को शुभ प्रातः 9:00 बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी निशान यात्रा दो चरणों में निकलेगा पहली निशान यात्रा रामजानकी धर्मशाला से और दूसरी धर्मशाला पीपल चौराहा राधा कृष्ण मंदिर चौक बाजार से निकलेगी दोनों निशान यात्रा का मिलन बड़गांव पुलिस चौकी श्री पूज्य झूलेलाल चौराहे पर होगी और वहां से वापसी श्री श्याम मंदिर में पहुंचकर भक्त बाबा खाटू श्याम के चरणों में निशान अर्पित करेंगे और उसी दिन शाम को 5.00 बजे से कोलकाता के भजन गायक विकास रूइया और खलीलाबाद के भजन गायक सरदार हरमहेंद्र सिंह रोमी एवं 5 फरवरी को मुजफ्फरनगर की भजन गायिका रेशमी शर्मा और कोलकाता से भजन गायक शुभम रूपम द्वारा भजनों की हाजिरी लगाई जाएगी ,और स्थानीय भजन गायक पंकज निगम दोनों दिन अपने भजनों की हाजिरी लगाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है इस दौरान पुनीत बंसल , नितेश मित्तल,आशीष भावसिंहका ,श्याम बिहारी भावसिंहका, राजू मित्तल गोकुल चंद शर्मा, परमानंद शर्मा, श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल ,पूनम मित्तल ,बेनू मोदी ,शारदा गर्ग, सरोज गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद रहे