*भूसे के ढेर से बरामद हुआ अपहृत युवक का शव*
*दोस्त ने हत्या कर पुलिस को अपहरण की दी थी झूंठी सूचना*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
गोंडा
जनपद के थाना इटियाथोक में दर्ज युवक की अपहरण का खुलासा कर पुलिस ने अपहृत युवक के शव को एक भूसे के ढेर से बरामद कर लिया है।
रमवापुर नायक गांव निवासी लालमणि विश्वकर्मा के अपहरण के संबंध में बीते 17 मई को मुकदमा दर्ज किया गया था।जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।जिसके बाद अपहृत युवक का शव भूसे की ढेर से बरामद कर पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त दोस्त /पडोसी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना से संबंधित सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है।पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया हत्या की घटना में संलिप्त लालमणि के पड़ोसी एवं मित्र नाथूराम विश्वकर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 16 तारीख को ही यह घटना कारित कर दी गई थी।पूछताछ में निकल कर आया कि 16 तारीख को नाथूराम ने लालमणि को फोन करके बुलाया था। नाथूराम विश्वकर्मा ने अपने अन्य साथियों के साथ शराब पीने के बाद लालमणि विश्वकर्मा की हत्या कर शव को अपने ही मड़हे में भूसे के बीच छुपा दिया था। नाथू ने ही 112 पर फोन करके पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि हत्या की घटना में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान कर ली गई है जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।