मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।
जयप्रकाश वर्मा
करमा,सोनभद्र।
स्थानीय थाना परिसर में आज शुक्रवार 20.05.2022को प्रातः 8 बजे शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा ज्ञानवापी प्रकरण के दृष्टिगत सर्किलअधिकारी संजीव कटियार के अध्यक्षता में थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय व धर्मगुरुओं के साथ बैठक की गई। इस दौरान धर्मगुरूओं व आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया गया । ज्ञानवापी प्रकरण के दृष्टिगत धर्मगुरुओं एवं स्थानीय संभ्रान्त नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक करते हुए बैठक में आये धर्मगुरुओं से कहा की जिस मस्जिद मे पीकर का परमिशन नही हुआ हो तो परमिशन करालें और ए फी डेविट बनवाकर थाने मे जमा करदें और जुम्मे की नमाज को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में अदा करने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शासन-प्रशासन की मदद करने की अपील की गयी l इस मौके पर थाना प्रभारी राजेश सिंह,छेदी प्रधान, मेराज खान, लालो पूर्व प्रधान, मुस्तकीम खान, शरीफ खान, मकसूद खान व गाँव के सम्मानित लोग मौजूद रहे l