*बहराइच सर्विलांस / स्वाट टीम द्वारा खोये हुये लगभग 25 लाख कीमत के कीमती फोन बरामद किये गये।*
*बहराइच ब्यूरो मोहम्मद बिलाल*
जनपद बहराइच के विभिन्न नागरिकों द्वारा भिन्न-भिन्न तिथियों पर अपने खोये हुए कीमती मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु महोदय पुलिस अधीक्षक बहराइच के समक्ष प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक बहराइच श्री प्रशांत वर्मा द्वारा सर्विलांस सेल को गुम / खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। सर्विलांस सेल द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में आम नागरिको के गुम / खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के कीमती मोबाइल फोन को सकुशल बरामद किया गया। आज दिनांक 25.06.2023 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर बहराइच द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से बरामद किए गए *100 मोबाइल फोन* संबंधित को वितरित किए गए जिनकी कीमत लगभग *2500000* रुपए है अपने खोए हुए मोबाइल फोन को पाकर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।