*खीरी पहुंची राज्यमंत्री, की विकास कार्यों की पड़ताल*
*राज्यमंत्री ने किया नवनिर्मित आरईएस अतिथि गृह का लोकार्पण*
लखीमपुर खीरी 24 जून। ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उप्र की राज्य मंत्री श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंची, जहां प्रभारी डीएम अनिल कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। राज्यमंत्री ने एफडीआर तकनीक से बनी सड़क, अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित आरईएस अतिथि गृह का लोकार्पण एवं चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
*राज्यमंत्री ने देखी एफडीआर तकनीक सड़क, दिए निर्देश*
राज्यमंत्री ने विधायक सदर योगेश वर्मा, प्रभारी अनिल सिंह के साथ एफडीआर तकनीकी से बन रही ओयल-बेहजम मार्ग का निरीक्षण किया। नोडल के पूछने पर एक्सईएन (आरईएस) हेमंत सक्सेना ने बताया कि कुल 154.44 करोड़ की लागत के एफडीआर तकनीकी के जिले मे 15 प्रोजेक्ट हैं, जिनकी कुल लंबाई 153.57 किमी है। इस तकनीकी से सामान्य सड़क निर्माण की तुलना में लागत काफी कम है। निर्देश दिए कि इन कार्यस्थलो पर पॉलिटेक्निक के प्रशिक्षणार्थियों