*पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली, यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक*

*पुलिसकर्मियों ने निकाली बाइक रैली, यातायात नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक*

 

रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी

 

उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को सड़क सुरक्षा के संबंध में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए थे उक्त निर्देश के अनुपालन बृहस्पतिवार को खरगूपुर थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी के नेतृत्व में महिला एवं पुरुष आरक्षियो के द्वारा हेलमेट लगाकर बाइक रैली निकाली गई। रैली में शामिल पुलिसकर्मियों के द्वारा कस्बा सहित आसपास के गांवों में भ्रमण कर लोगों को हेलमेट लगाकर बाइक चलाने व हमेशा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी नें लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को यातायात नियमों से अवगत कराया उन्होंने कहा बाइक व फोर व्हीलर वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे की हालत में वाहन कदापि न चलाएं। निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहनों को खड़ा करें। सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त रखें तथा वाहन चलाते समय ओवर स्पीड व ओवर लोडिंग से बचे जिससे सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी लग सके और स्वयं के साथ औरो को भी सुरक्षा प्रदान की जा सके।

Related posts

Leave a Comment