कटरा बाजार पुलिस ने अवैध गांजा चिप्पड़ बेचने वाले को किया गिरफ्तार
अवैध रूप से चिप्पड़ बेचने का वीडियो हुआ था वायरल,
एसपी के निर्देश पर हरकत में आई पुलिस,एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर विक्की जायसवाल को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय।
कटरा बाजार गोण्डा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोक लगाने के साथ संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा रहा है। फिर भी जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश नहीं लग रहा है। थाना कटरा बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से चिप्पड़ बेचने का वीडियो वायरल हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने थानाध्यक्ष कटरा बाजार को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके अनुपालन में थाना कटरा बाजार की पुलिस तत्काल हरकत में आई और वायरल वीडियो के आधार पर साढ़े चार सौ ग्राम मादक पदार्थ के साथ विक्की जायसवाल निवासी वीरपुर गंगादीन पुरवा को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।