*बाल श्रम व बाल विवाह के रोकथाम के लिए, गोष्ठी का आयोजन*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा
चाइल्ड लाइन एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को इटियाथोक कोतवाली परिसर में बाल सुरक्षा एवं अधिकार को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने की। इस अवसर पर यूनिसेफ से देवीपाटन मंडल सलाहकार अनिल कुमार यादव, चाइल्डलाइन सब सेंटर प्रभारी बृज भूषण यादव, प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु एवं संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि बाल विवाह एवं बाल श्रम के रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है।वही यूनिसेफ मंडल सलाहकार अनिल कुमार ने बताया बैठक का उद्देश्य बाल श्रम व बाल विवाह रोकथाम हेतु जागरूकता फैलाना है, ताकि इस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सके। बाल विवाह से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित होता है। चाइल्डलाइन सबसेंटर प्रभारी ने बृज भूषण यादव नें लोगों को बताया कि यदि कोई भी बच्चा किसी को लावारिस हालत में मिलता है, तो तत्काल 1098 टोल फ्री नंबर पर सूचित करें। उसकी मदद की जाएगी, वहीं सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, प्रधान प्रतिनिधि राजेश दुबे, सभाजीत सिंह, पंकज सिंह, महेंद्र जैन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।