तेरे भरोसे मेरी गाड़ी तू जाने तेरो काम जानें …
बाबा खाटू श्याम का हुआ अखंड ज्योति पाठ
गोंडा ,रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में बसंत पंचमी पर्व पर श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। कलकत्ता से आये सुप्रसिद्ध भजन गायक और कथा वाचक संदीप सुल्तानिया ने अखंड ज्योति का पाठ किया। उनके साथ बहराइच से भजन गायक रमन गुप्ता ने कोरस की भूमिका निभाई। कथा की शुरुआत समपुट – अखंड ज्योति हे अपार माया, श्याम देव की परवर छाया से हुआ। पाठ में नारद, भीम – अहिल्यावती, भगवान श्याम जी के नाम से जाने वाले बर्बरीक का जन्म से लेकर शीश के दान तक का वर्णन लीला के माध्यम से मंच पर दिखाया गया। भक्त लीलाएं देख कर भावविभोर हो गये।बीच-बीच में भजनों की हाजिरी लगाई उन्होंने गाया- .मेरा हाथ पकड़ ले मेरा मन घबरायें ।इस दौरान नंद कुमार अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल,महेश अग्रवाल,नीलम अग्रवाल, संगीता अग्रवाल,. श्रुति अग्रवाल.अनिल लाठ,गुंजन लाठ, मोहन अग्रवाल,राधा अग्रवाल,आमोद पोद्दार,उमा पोद्दार,सजन कुमार,मीना अग्रवाल,तुषार टेकडीवाल, तनु टेकडीवाल, संतोष अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल,रिंकी अग्रवाल,माया अग्रवाल,राजेश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ऋषभ मिश्रा