️नमाज़े* *ईदुल* *फितर* *का* *तरीका*
पहले नियत करें ,
*नियत करता हूं मैं 2 रकआत नमाज़ वाजिब ईद उल फितर* ,
*ज़ाईद 6: तकबीरों के साथ*,
*मुंह मेरा काबह शरीफ की तरफ*,
*वास्ते अल्लाह तआला के*,
*पीछे इस इमाम के अल्लाहू अकबर कह कर*
*इमाम साहब हाथ बांधकर सना पढेंगे हमें भी इमाम साहब के साथ तकबीर कहकर हाथ बांधकर सना पढ़ना है*,
उसके बाद 3 ज़ाईद तकबीर होंगी
1️⃣ *पहली तकबीर कहकर हाथ कानो तक उठाकर छोड़ देना हे*,
2️⃣ *इसी तरह दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ देना है*,
3️⃣ *अब तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानो तक उठाकर बांध लेना है*
उसके बाद इमाम साहब किरात करेंगें यानी सूरह फातिहा और कोई सूरत पढेंगे और रुकु सजदह करके पहली रकआत मुकम्मल होजाएगी
⚫ *दूसरी रकआत के लिए उठते ही इमाम साहब किरात करेंगें यानी सूरह फातिहा और कोई सूरत पढेंगे उसके बाद रुकू में जाने से पहले 3 ज़ाईद तकबीर होंगी*
1️⃣ *पहली तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ देना है*,
2️⃣ *दूसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठाकर छोड़ देना है*
3️⃣ *तीसरी तकबीर कहकर हाथ कानों तक उठा कर छोड़ देना है*,
यहां तक ज़ाईद तकबीर मुकम्मल हो गई,
🌹 *अब उसके बाद बगैर हाथ उठाये तकबीर कहकर रुकू मैं जाएंगे*,
🌹 *और आगे की बाकी नमाज़ दूसरी नमाज़ो की तरह पढ़कर सलाम फेर देना है*!
नमाज़ ईद उल फितर से पहले खूब शेयर करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को नमाज़े ईद का दुरुस्त तरीका मालूम हो सके अल्लाह पाक हमारी नमाज़ों को क़ुबूल फरमाए, दुआओं का तालिब