*हरदोई पिहानी अवैध शराब बनाने वालों पर पुलिस की हुई कार्यवाही मचा हड़कंप* 

*हरदोई पिहानी अवैध शराब बनाने वालों पर पुलिस की हुई कार्यवाही मचा हड़कंप*

 

ताहिर खान

 

पिहानी/ हरदोई जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग ने छापा मारकर 2 महिलाओ सहित 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ।इस दौरान 2 महिलाओ सहित 6 को जेल भेजते हुए कार्यवाही की गयी। पिहानी थाना क्षेत्र के सरेजु, सेठपुरवा व राभा गांव में आबकारी विभाग ने दबिश देकर मौके पर 90 लीटर कच्ची शराब तथा 600 किलोग्राम लहन व 2 भट्ठी तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किया,लहन को मौके पर नष्ट करते हुए मौके से 2 महिलाओ सहित 4 अभियुक्त को किया गिरफ्तार कच्ची शराब को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की गई आबकारी निरीक्षक नेहा सिंह ने बताया कि कच्ची शराब बनाने वालों की खैर नही है जो लोग शराब में मिलावट करते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी इस दौरान उप निरीक्षक अनिल सिंह सहित मय पुलिस फोर्स मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment