*सुरक्षा चेक करने बैंकों में पहुंचे कोतवाल दिलेश सिंह*
ताहिर खान
विवाह समारोह व ईद त्यौहार को लेकर पुलिस ने नगर व ग्रामीण बैंक शाखाओं पर सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस बैंक शाखाओं पर जाकर सुरक्षा के साथ ग्राहकों को भी जानकारी दे रहे हैं। कोतवाल डीके सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ नगर की भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया कटरा बाजार शाखा ,बैंक ऑफ इंडिया टडौर शाखा ,आर्यावर्त ग्रामीण बैंक समेत सभी एटीएम बूथो को चेक किया
बैंक के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों के भी दुरस्त रखने के लिए कहा गया है। कोतवाल डीके सिंह ने बैंक के अंदर व परिसर के बाहर मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ करते हुए उनकी तलाशी भी ली।
सोमवार को कोतवाल डीके सिंह ने खुद नगर एटीएम व बैैंकों में पहुंच कर सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र, सायरन आदि व्यवस्था को चेक किया। बैंक कर्मचारियों, सुरक्षा गार्ड से बातचीत की।बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को सुझाव लिए। बैंक मैनेजरों को निर्देश दिए कि बैंक एवं एटीएम में सुरक्षा गार्ड व सीसीटीवी, अग्निशमन यंत्र, सायरन जरूर हो। बैंक के ताला चाबियों को समय-समय पर चेक करते रहें। बैंक में बिना वजह घूमने वालों की सूचना पुलिस को दें। बैंक चेकिंग के दौरान कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई ,विनोद त्रिपाठी राजेश कुमार शोभित मिश्रा ,प्रियंका चौहान आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।बैंकों की सुरक्षा को लेकर चलेगा अभियान—-कोतवाल डीके सिंह
कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान बैंक सुरक्षा में लगाए गए कर्मियों की समीक्षा की जाएगी। अधिकांश समय बैंक सुरक्षा कर्मी परिसर के अंदर बैठे रहते हैं, जिससे उन्हें बैंक के बाहर की गतिविधियों की जानकारी नहीं मिल पाती है। जारी किए दिशा-निर्देश में बताया गया है,
कि बैंक की सुरक्षा में लगाए जाने वाले पुलिस कर्मियों को मुख्य दरवाजे से दूर सार्वजनिक स्थान पर नियुक्त किया जाए। अभियान के दौरान बैंक के पास खड़ी बिना नंबर की गाड़ियों के चालान काटे जाएंगे। बैंक के पास मौजूद पान व चाय की गुमटियों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही उन व्यक्तियों से भी पूछताछ की जाएगी, जो बिना खाता नंबर के बैंक परिसर में उपस्थित मिलेंगे।