आधा दर्जन ट्यूबवेलों से सामान चोरी
बहसूमा। बहसूमा क्षेत्र में किसानों की ट्यूबवेलों से चोरियां थम नहीं रही है। रात्रि चोरों ने आधा दर्जन ट्यूबवेलों से हजारों रुपए का सामान चोरी कर लिया इस बीच बदमाशों ने किसानों के सामानों में आग भी लगा दी पीड़ितों किसानों ने बहसूमा थाना पर चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।बता दें कि बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव मौडखुर्द के जंगल में चोरों ने आधा दर्जन किसानों की ट्यूबवेलों को निशाना बनाते हुए हजारो रूपए का सामान चोरी कर ले गए। शिकायत के बावजूद पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई। किसानों का आरोप है कि पहले भी चार बार ट्यूबवेलों से चोरी हो चुकी है।अबकी बार पांचवीं बार चोरी हुई है। शिकायत करने के बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पाई है।इसका ही नतीजा है कि पांचवीं बार ट्यूबवेलों में चोरों ने चोरी कर ली और फरार हो गए। ट्यूबवेलों से चोरी सामान को खेत में रखकर फूंक दिया।वही ट्यूबवेलों से लगभग 80 हजार रूपए का कैंबिल , स्टार्टर सहित अन्य सामान चोरी कर किसानों की चारपाई को आग लगा दी। पीड़ित किसानों को चोरी की जानकारी शनिवार सुबह हुई।जिसके सुरेंद्र मुखिया पुत्र जगबीर, अरुण कुमार पुत्र सतेंदर, कालू पुत्र विक्रम, नय्यब पुत्र अली मोहम्मद ,मेहरबान पुत्र इकरामुद्दीन आदि किसानों ने बहसूमा थाना पहुंचकर चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।