*एक नजर इघर भी*
******************
*प्रधानमंत्री आवासो की भी जांच होनी चाहिए*
******************
*अपात्र लोगो ने जिस तरह से राशनकार्ड बनबाऐ,अब शाशन के दिऐ गये निर्देश पर बडी संख्या मे जमा किऐ जा रहे है,बडी खुशी की बात है,शाशन और उच्च अधिकारियों को इसी मानक को आगे बढाते हुऐ नगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवास बनवाए गए, सूची में बहुत से ऐसे धन्ना सेठों के नाम है जो नहीं होना चाहिए ,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने वाले उन लोगों की भी जांच होनी चाहिए जिन्होंने पात्र होने का ढोंग रच प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेकर आवास बनवाए हैं ,जांच होने पर ऐसे लाभार्थियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए और ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों पर भी जिन्होंने जानबूझकर किसी के दबाव में आकर पात्र न होते हुऐ भी आवास स्वीकृत किए बहुत से चेहरे नगर के बेनकाब हो जाएंगे*