भाकियू तोमर के पदाधिकारियों ने मौडखुर्द बिजलीघर पर किया हंगामा

भाकियू तोमर के पदाधिकारियों ने मौडखुर्द बिजलीघर पर किया हंगामा

मीटर लगाने को लेकर किया हंगामा

बहसूमा। शनिवार की दोपहर नलकूप पर मीटर लगाने का विरोध करते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा किया। भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा जिला अध्यक्ष सनी चौधरी का कहना था कि वह नलकूपो पर मीटर नहीं लगने देंगे चाहे उसके लिए उन्हें मेरठ पौड़ी मार्ग जाम ही क्यों ना करना पड़े। हालांकि बाद में जिला अध्यक्ष जेई को यह भी चेतावनी दे गए कि यदि उसने कहीं पर भी मीटर लगाने का प्रयास किया तो इसके उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
बतादे कि गांव मौडखुर्द में विधुत विभाग द्वारा किसानों के नलकूपो पर मीटर लगा दिए गए थे। इस बात की सूचना जैसे ही किसानों व भाकियू तोमर के पदाधिकारियों को लगी तो वह युवा जिलाध्यक्ष सनी चौधरी के नेतृत्व में एकत्रित होकर उस नलकूप पर पहुंच गए जहां पर जहां पर विधुत विभाग द्वारा मीटर लगवाए गए थे। किसानों व भाकियू जिलाध्यक्ष ने जेई का घेराव कर हंगामा करना शुरू कर दिया तथा तब तक हंगामा करते रहे जब तक विद्युत विभाग की टीम ने नलकूप से मीटर नहीं हटाया। जेई ने किसानों की ट्यूबवेलों पर विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए मीटर तुरंत उतरवा लिए और बिजली घर पर ले आए। इसके उपरांत दर्जनों किसानो व जिला अध्यक्ष ने बिजली घर पर पहुंचे तथा जेई महेश यादव को मीटर लगाने पर आड़े हाथों लिया। युवा जिलाध्यक्ष व किसानों का कहना था कि यदि विद्युत विभाग की टीम ने किसी भी किसान के नलकूप पर जबरन मीटर लगाया तो उसके उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। किसानों का विरोध देखकर जेई घबरा गए और उन्होंने युवा जिलाध्यक्ष व किसानों को शांत करते हुए कहा कि वह तब तक किसी भी नलकूप पर मीटर नहीं लगाएंगे जब तक किसानों से उन्हें सहमति नहीं मिल जाती है। इसके बाद हंगामा करने वाले किसान शांत हुए और बिजली विभाग की टीम को चेतावनी देते हुए वापस लौट गए कि यदि उन्होंने किसी भी नलकूप पर मीटर लगाया तो उसके उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। हंगामा करने वाले किसानों में , भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष सनी देशवाल, जिला संगठन मंत्री चौधरी अनंगपाल सिंह, अरविंद चौधरी, इंतजार प्रधान, कैप्टन सुभाष, मिंटू चौधरी, सुरेंद्र पाल प्रधान, मदनपाल, सतपाल सिंह, तेजपाल सिंह, रनपाल, ओमपाल, सेंसर पाल, सलीम, कयूम, मुकेश कुमार, प्रदीप कुमार, कृष्णपाल, सेंहनदर, मुकेश, कृपाल सिंह, वीर सिंह आदि किसान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment