पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्जा रोके जाने की लगाई गुहार
गोण्डा। जिले के थाना उमरी बेगमगंज के अंतर्गत ग्राम सिसई निवासी पीड़ित व्यक्ति ने उसकी भूमि गाटा संख्या 708 स्थित मौजा सिसई पर अवैध कब्जा रोके जाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मामला थाना उमरी बेगमगंज के अंतर्गत ग्राम सिसई से जुड़ा है। यहाँ के केदारनाथ पांडे पुत्र बेचई पांडे के मुताबिक उसके भूमि गाटा संख्या 708 स्थित बाके मौजा सिसई पर विपक्षिनी रीता पांडे पत्नी सूबेदार पांडे निवासी उपरोक्त अवैध रूप से जबरदस्ती व दबंगई के बल पर 14/12/ 2022 को करीब 7 बजे सुबह अपने कुछ सहयोगियों के साथ कब्जा करने लगी, तब प्रार्थी ने मना किया तो विपक्षिनी महिला प्रार्थी को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी। तब प्रार्थी ने 112 नंबर पर फोन करके सूचना दिया, मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस वालों को भी गाली गुप्ता देने लगी और कहा कि जाओ तुम्हारे एसएचओ को देख लूंगी। जिस पर 112 नंबर पुलिस मौके से चली गई। तब इस मामले की सूचना थाने पर दिया परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई,जबकि भूमि से संबंधित बंटवारे का मुकदमा उपजिला मजिस्ट्रेट तरबगंज गोंडा के न्यायालय में विचाराधीन है,जिसमें स्थगन आदेश पारित है। तब भी विपक्षिनी अपने इस बेजा हरकत से बाज नहीं आ रही है और प्रार्थी व उसके भाई राकेश पांडे व संतोष पांडे को बलात्कार जैसे संगीन अपराध में फंसाने की धमकी देती है। प्रार्थी उक्त विपक्षिनी से काफी परेशान हो चुका है। इसी क्रम में विपक्षिनी के द्वारा अपने गांव के ही रहने वाले राकेश व तुंगनाथ पुत्र बचाई व संतोष पुत्र राकेश पांडे पर बलात्कार व छेड़छाड़ का आरोप लगा चुकी है और न्यायालय में भी प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा लिखाने का प्रयास किया गया था। विवश होकर प्रार्थी पुलिस अधीक्षक से न्याय के लिए गुहार लगाई है। अब देखना यह है कि प्रार्थी के उक्त भूमि पर अवैध होने से रोका जाता है या नहीं और पीड़ित को उसकी भूमि पर उसे कब्जा करने में मदद मिल पाती है या नहीं ?