छुट्टा जानवरों को पकड़ने का अभियान बेअसर सो रहे ब्लॉक के अधिकारी
कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत हलधरमऊ ब्लाक में सड़क पर खुले घूमने वाले छुट्टा जानवरों को पकड़कर गौ आश्रय केंद्रों में भेजवाये जाने का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी के आदेश पर खंड विकास अधिकारी ने इन जानवरों को पकड़ने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया था, लेकिन यह महज कागजों में अब तक सीमित होकर रह गया। इस समिति में शामिल राजस्व निरीक्षक शिवकुमार श्रीवास्तव, सालिक राम मौर्य एवं जटाशंकर शुक्ल की ड्यूटी लगाई गयी है, लेकिन अभी तक एक भी छुट्टा जानवर पकड़े नहीं जा सके हैं।