तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार को मारी टक्कर
लड़खड़ाई बाइक से टकराकर एक घायल व्यक्ति जिला अस्पताल रेफर
कर्नलगंज, गोण्डा । तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दिया और बाइक सवार की लखड़ाहट से पैदल जा रहा एक राहगीर घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार की शाम गोंडा- लखनऊ राजमार्ग स्थित चचरी मोड़ के पास बताई जाती है। यहाँ घटना उस वक्त हुई,जब एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार लड़खड़ा गया। इस हादसे में बाइक सवार तो बच गया लेकिन कटरा शहबाज़पुर निवासी एक राहगीर गंगा प्रसाद को चोटें आ गई। घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया,जहां से चिकित्सक ने उन्हें गोण्डा के लिए रेफर कर दिया।