उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर
बर्तमान प्रधानपति ने आबास दिलाने की दिलासा देकर लाभार्थी से लिए 36000 रूपये लिए
शाहजहाँपुर . बिकास खण्ड सिंधौली की ग्राम पंचायत कठपुरा मे लाभार्थी राजेन्द्र कुमार (40) जो अत्यन्त गरीब है न जमीन है न घर है गाँव के लोग उनको बरसात में अपने घर बैठा लेते है उन्होने प्रधानपती (दीप कुमार ) सिक्रेट्री (अरून्धती) से कहा की मुझे भी आबास दिलबा दो तो प्रधानपती ने कहा कि आबास दिलबा देंगे पर कुछ खर्च होगा 22000 रूपये लेने की बात कही जिस पर उन्होने हाँ किया
प्रधानपती ने आबास दिलबाया आबास की पहली किस्त 40000 रूपये की आयी थी उसमे 36000 रूपये प्रधानपती ने ले लिया अथवा दूसरी ग्राम पंचायत के प्रधान ने ईट रेत आदि सामान उधार दिलबा दिया अब लाभार्थी प्रधानपती से रूपये माग रहा है प्रधानपती ने मना कर दिया नही देगे और बाकी किस्तें भी रुकबा देने की बात कही और लाभार्थी दर दर भटक रहा है प्रधानपती ने कई आबास और भी दिलबाये जो पूर्ण रुप से अपात्र थे आपात्रों का आबास बन गया और ये लाभार्थी दर दर भटक रहा है प्रधानपती का कहना है कि ये मीडिया और ये पत्रकार क्या कर लेंगे और अब हम रूपये नही देंगे जिस किसी मे दम रूपये दिलबा कर दिखाये
योगी जी सरकार भ्रस्टाचार मुक्त सरकार
क्या सरकार कार्यवाही करेगी लाभार्थी को न्याय मिलेगा
जिलाधिकारी महोदय माननीय उप जिलाधिकारी महोदय खंड विकास अधिकारी महोदय इस मैटर को संज्ञान में लें और उचित कार्यवाही करें लाभार्थी के साथ न्याय किया जाए ।। संवाददाता बैभव सिंह इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल लोकेशन शाहजहांपुर