सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट से हुई तोड़फोड़ सहित पथराव करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा दिनाकं 10.10.2022 को थाना खरगूपुर के कस्बा खरगूपुर अन्तर्गत सब्जी मण्डी रामलीला मैदान के पास रिक्की चाट वाले द्वारा सोशल मीडिया पर पैगम्बर मोहम्मद साहब को लेकर आपत्तिजनक व अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसको लेकर कस्बे के मुस्लिम सम्प्रदाय के कुछ युवक चेयरमैन लाल मोहम्मद के घर गये थे वहाँ पर चेयरमैन व उनके पुत्र जहीर खाँ ने पुलिस को सूचना देने के बजाय लोगो को उकसा दिया उसके बाद सभी लोग रिक्की चाट वाले के घर हमलावर हो गये तथा ईट, पत्थर, कांच की बोतले फेकी गयी जिससे तीन चार लोगो को चोटे आयी। इस सूचना पर थाने की पुलिस द्वारा मौके पर जाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया ।
उक्त के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 294/2022 धारा 147,148,149,427,307,323,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम लाल मोहम्मद आदि 40 व्यक्ति के नाम दर्ज व 10-15 व्यक्ति अज्ञात दर्ज किया गया था। पूर्व में कुल 25 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दिनाकं 19.12.20222 को विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण 01. आरिफ 02. दानिस को गिरफ्तार कर थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 294/2022 धारा 147,148,149,427,307,323,504,506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
01. आरिफ पुत्र साबिर निवासी ग्राम मोहल्ला चिकवा बधिया कस्बा खरगूपुर जनपद गोण्डा
02. दानिस पुत्र अली अहमद उर्फ अली मोहम्मद निवासी मोहल्ला रस्तोगी कस्बा व थाना खरगूपुर गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 अखिलेश यादव मय टीम।