विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया
बहसूमा।डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा में सोमवार को स्काउट एंड गाइड्स को प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय में 6 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक स्काउट एंड गाइड कैंप लगा था। जिसमें बच्चों को तोलियों का, गांठ लगाने का कैंप तथा खाना बनाने का अभ्यास कराया गया था। और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन भी कराया गया था। इसके लिए सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। सभी बच्चों को 25 पट्रोल में बांटा गया। प्रत्येक ग्रुप के लिए तीन लीडर्स चुने गए। जिन्हें मेडल प्रदान किए गए। श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए अंशिका त्यागी गाइड विंग कैप्टन, तथा देवार्जुन, ऐश्वर्या, इकरा, सना, रिमझिम, काम्या, वैष्णवी, प्रतीक्षा, अर्शी, अंशिका कराना, मेघा, वाणी, भूमिका, माधव, सार्थक, युवराज, सोहैब, मित्र, भानु, प्रत्यक्ष, आर्य, अपेक्षा, अंशिका कौशिक, आयुषी, रितिका, शुभ, पारस, अंशिका चौधरी, हर्ष सिरोही, एंजेल, नोमान, गगन, रिया, अग्रिम, आराध्या, अभिनंदन तथा नितिन आदि को मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने बच्चों को मेडल तथा शील्ड प्रदान किए तथा सभी बच्चों को बधाई दी। साथ ही बच्चों को बताया कि भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम और अधिक मात्रा में कराए जाएंगे ताकि बच्चों के लिए अनुशासन आदि गुणों का विकास हो सके। विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय कोऑर्डिनेटर अनुज त्यागी, विशाल, गुलाब सिंह, शिवम, अमित गौतम, मंजू तोमर, अलका गुप्ता, हरनीत कौर, संजू कौशिक, गौरव यादव आदि सभी अध्यापक मौजूद रहे।