थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पैदल गस्त कर चलाया चेकिंग अभियान
बहसूमा। बहसूमा थाने के प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार ने सोमवार को पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गस्त किया। प्रभारी निरीक्षक ने पैदल गस्त के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी।लोगों से कहा कि पुलिस उनके साथ है। परेशानी होने पर सूचना दें, समस्या का समाधान किया जाएगा।बता दें कि बहसूमा थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने एक दर्जन पुलिसकर्मियों के साथ कस्बा व क्षेत्र में पैदल गस्त किया। थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र में मुख्य बाजार, चौराहों व मुख्य सड़क के साथ बाईपास तिराहे तक पैदल गस्त किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत क्षेत्र में पैदल गस्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गस्त जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है,वही नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर क्षेत्र में पूरे समय गस्त करती पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं।गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर तलाशी ले रही है। वही थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बाईपास तिराहे पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी की जा रही है। बहसूमा पुलिस द्वारा कस्बे के बाईपास पर सभी वाहनों की चेकिंग की गई। बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की डिग्गी व सामानों की तलाशी ली गई। वही थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि यह गस्त व चेकिंग नियमित चलती रहेगी। गस्त के दौरान थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह, उपनिरीक्षक कपिल देव सिंह, कांस्टेबल अमित चौधरी, राजीव मलिक,लाखन सिंह आदि मौजूद रहे।