*भगवार सरपंच चेतना सिंह के सौजन्य से ग्रामीणों को मिल रहा निशुल्क पानी।*
अमित श्रीवास्तव।
सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के मुख्यालय की ग्राम पंचायत भगवार की नवनिर्वाचित सरपंच चेतना अनिल सिंह के नेतृत्व के सौजन्य से मुख्यालय के समस्त व्यापारी एवं ग्रामीणों को पानी की किल्लत से बचाने के लिए टैंकर से ढोकर पानी घरों तक पहुंचा कर निशुल्क पानी वितरित कराया जा रहा है। सरपंच चेतना सिंह के निर्देश पर सुबह एवं शाम टैंकर से ग्रामीणों के घरों तक पहुंचाया जा रहा है एवं ऐसे लोग जिनके घर में कोई सामाजिक कार्य हो रहा है उनके घरों पर भी निशुल्क पानी की व्यवस्था की जा रही है। बता दें क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे हो जाने से हैंडपंप हवा उगल रहे हैं इस समस्या पर गंभीरता दिखाते हुए भगवार सरपंच चेतना अनिल सिंह के द्वारा पानी की व्यवस्था घरों तक पहुंचा कर किया गया है सरपंच के इस कार्य से ग्रामीण काफी खुश हैं।